गौ माता का क्रिया कर्म

धामनोद। एक गौ माता की मृत्यु हो गई जिसका विधि विधान के साथ अंतिम क्रिया गया। उसे भूमि में समाधि दी गई।
रोट री क्लब, धाम नोद के प्रकाश राठौर का कहना है कि
 एक नहीं कई गौ माताओं की मृत्यु पॉलिथीन की थैली चबाने के कारण होती है क्योंकि उनके पेट में जा कर यह जम जाती है और फिर उसके कारण उनका खाना पीना छूट जाता है,
 माताएं बहने पॉलिथीन में सब्जी का कचरा व अन्य वस्तु थेली में डाल कर फेंक देती है जिसे भूखी गौ माता खा लेती है और उसके कारण गौ माता की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है ,
इसका दोष किसे दें?
 यह सोचनीय विषय है।
 पॉलिथीन मुक्त मुहिम चलाने से ही कुछ नहीं होगा पृष्ठभूमि पर उसका क्रियान्वयन भी जरूरी है हम सब को जागरूक होकर भविष्य में इससे स्थिति ना बने इसके लिए थेलियों के अंदर सामान भरकर ना फेंके और पॉलीथिन को उपयोग में लाना बंद करें,